Home चुनाव नरसिंहपुर : विधानसभा गोटेगांव के लिए पिंक मतदान केन्द्र……….

नरसिंहपुर : विधानसभा गोटेगांव के लिए पिंक मतदान केन्द्र……….

44
0

नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118 गोटेगांव के अंतर्गत 15 मतदान केन्द्रों को पिंक मतदान केन्द्र के लिए चयनित किया गया है।

      सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र- 14 मंडला विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 26 ग्राम पंचायत बगलई ऊजर, मतदान केन्द्र क्रमांक 29 शासकीय प्राथमिक शाला भवन गर्रा, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कमोद, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बरौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रामनिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 सीएम राईज स्कूल स्टॉफ रूम गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 96 शासकीय इंद्रा कन्या शाला का कक्ष क्रमांक एक गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 105 ठा. निरंजन सिंह शासकीय महा. विद्यालय पुस्तकालय के बाजू से कक्ष क्रमांक 28- 29, मतदान केन्द्र क्रमांक 109 शासकीय कन्या शाला भवन गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 115 कार्यालय वन विभाग दक्षिणी कक्ष गोटेगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 118 शासकीय प्राथमिक शाला भवन तिघरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भवन दबकिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 शासकीय माध्यमिक पुत्री शाला भवन पश्चिमी कक्ष बगासपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 141 शासकीय हाईस्कूल भवन पश्चिमी कक्ष चांदनखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 200 शासकीय कन्या शाला भवन कक्ष क्रमांक 02 श्रीनगर को पिंक मतदान केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है।

      विदित है कि निर्वाचन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने और उनका मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह पिंक बूथ बनाये जाते हैं। इसमें तैनात अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलायें होती हैं। इन केन्द्रों पर छोटे बच्चों को खेलने के लिए भी व्यवस्था होती है। इन बूथों को मतदान के लिए खास अंदाज में सजाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here