नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दौरान मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कार्य कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में की जा रही तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां पेयजल, साफ- सफाई आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला कोषालय नरसिंहपुर में लोकसभा निर्वाचन- 2024 हेतु आये डाकमत पत्रों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया।
संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं चैक पोस्ट का निरीक्षण –
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने गाडरवारा विधानसभा पलोहा व तेंदूखेड़ा विधानसभा कौंड़िया के संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं एसएसटी चैक पोस्ट और नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के झिराघाटी एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। एसएसटी टीम द्वारा की जा रही कार्यवाहियों को देखा तथा टीम के सदस्यों से कहा कि वाहनों की सक्रियता से जांच करें, विशेष रूप से संदिग्ध वाहनों की सघन जांच करें।