Home कोरिया कोरिया : अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं...

कोरिया : अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराये-श्री जी.आर. चुरेन्द्र……….

80
0

कोरिया : सरगुजा संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तथा टीम भावना से अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करे। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है ऐसे में समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन हो जाते है। आदर्श आचार संहिता के दौरान अधिकारियों को अपने आप को निष्पक्ष रखते हुए निष्पक्षता के कार्य करना चाहिए। निर्वाचन के दौरान सेक्टर अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सुगम, सुघ्घर व समावेशी मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल, छाया, बिजली, शौचालय आदि जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की जांच कराकर व्यवस्था दुरुस्त करा लें। उन्होंने मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान कराने वालों पर निगरानी रखने तथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या निर्वाचन दल के लोगों को होती है तो वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर समस्या का निराकरण करें। उन्होंने सी-विजिल की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये, सी-विजिल में सही जानकारी अपलोड करने को कहा।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने संभागायुक्त को जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों महिला, पुरुष एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है साथ ही  एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्यय निगरानी दल का गठन कर लिया गया है। चेक पोस्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे चेक पोस्ट एवं बैरियर में की भी जानकारी दी।

संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिलायी मतदाता की शपथ
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने अधिकारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं को रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, उप जिला निर्वाचन दीपिका नेताम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, सहित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए होगी निःशुल्क परिवहन सुविधा –

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दिवस 7 मई 2024 को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक वर्ग के मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आज सरगुजा संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र निर्वाचन सम्बन्धी बैठक लेने बैकुंठपुर पहुंचे थे।
बता दें निर्वाचन आयोग से निर्देशानुसार जिले में 10 संगवारी मतदान केंद्र के अलावा युवा मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया जाना है। इस हेतु प्रशिक्षण भी 15 अप्रैल को दिया जाना है। इसी कड़ी में आज संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेंद्र व कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने दी दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दिवस के दिन उपयोग किए जाने वाले दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाया गया और आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बता दें लोकसभा निर्वाचन हेतु दिव्यांग मतदाता केंद्र का संचालन दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर इन मतदाताओं के द्वारा मांग किए जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किया जाएगा।  दिव्यांग मतदाताओं को दिए जाने वाले परिवहन सुविधा को श्दिव्यांग रथश् नाम दिया गया है।मतदान दिवस 7 मई को मतदान केंद्रों में श्दिव्यांग रथश् की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। दिव्यांग रथ में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर प्रदर्शित किया जाएगा।  दिव्यांग रथ में व्हील चेयर तथा बैसाखी इत्यादि सहायक उपकरण भी आवश्यकता अनुसार रखा जाएगा।

इसी तरह ग्रामीण इलाकों में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य मैदानी अमले के सहयोग से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए उनके मांग किये जाने पर दिव्यांग रथ के रूप में उपयुक्त वाहन का प्रयोग कर उन्हें निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर प्रदर्शित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here