Home कोरिया कोरिया : 19 अप्रैल तक जमा कर सकते अभ्यर्थी नामांकन पत्र…………

कोरिया : 19 अप्रैल तक जमा कर सकते अभ्यर्थी नामांकन पत्र…………

64
0

कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कोरबा संसदीय सीट के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कलेक्टर व जिला जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार कलेक्टररेट कार्यालय सहित बैकुंठपुर व सोनहत तहसील कार्यालयों में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन चस्पा कर दी गई है।
बता दें कोरबा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन-पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर, कोरबा को या श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर कोरबा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन पूर्वान्ह 11 बजे व अपरान्ह 3 बजे के बीच कलेक्टोरेट परिसर, कोरबा के प्रथम तल स्थित कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-02 में परिदत्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान एवं समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगेस नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, कोरबा के प्रथम तल कक्ष क्रमांक-2 में शनिवार 20 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे लिए जाएंगे।

अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर पैरा में विनिर्दिष्ट ऑफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में सोमवार 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई 2024 को मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here