Home ठंड गर्मी मध्य प्रदेश के बड़वानी में नगर पालिका ने अभी तक पीने के...

मध्य प्रदेश के बड़वानी में नगर पालिका ने अभी तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की………..

100
0

बड़वानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ रहा है, इसका आम जान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। गर्मी आने के बावजूद बड़वानी शहर के सार्वजनिक जगह पर प्याऊ जल की व्यवस्था बंद होने से यहां के लोगों पर गर्मी की दोहरी मार पड़ रही है। गर्मी से राहगीरों को प्यास सता रही है। बता दें कि, शहर में तीन में से दो वाटर एटीएम बंद है, शहर के व्यस्ततम इलाके में आम लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका के द्वारा वाटर एटीएम रखे गए थे, जो कि नया बस स्टेशन, कोर्ट चौराहा और बड़वानी के पाल बाजार में रखे गए। लेकिन इन तीन वाटर एटीएम में से एक ही चालू है। सबसे व्यस्ततम इलाकों में दोनों वाटर एटीएम बंद है, जहां आम लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़वानी नगर पालिका की और से लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी यह वाटर एटीएम मशीन बेकार पड़ी है। नगर पालिका बड़वानी इनकी सुध तक नहीं ले पा रही है। इन वाटर एटीएम में से 1 लीटर पानी सिर्फ एक रुपये में मिलता था, ताकि लोगों को दुकान से 20 रुपये में पानी की बोतल न खरीदना पड़े । इन्हें लगाने का मकसद सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को शुद्ध पानी कम भाव पर उपलब्ध कराना है। सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों के लिए और बस स्टेशनों पर रिक्शा चालकों को होता है. साथ ही आम लोगों को और दूसरे गांव से खरीदारी करने वाले लोगों को भी इससे फायदा होता है। लेकिन, बड़वानी नगर पालिका की अनदेखी के चलते वाटर एटीएम का फायदा ज्यादा वक्त तक लोगों को नहीं मिल सका। देख-रेख और रखरखाव के अभाव में तीन में से दो वाटर एटीएम खराब होकर बंद हो गए हैं इन्हें लगाने का मकसद सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को शुद्ध पानी कम भाव पर उपलब्ध कराना है। सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों के लिए और बस स्टेशनों पर रिक्शा चालकों को होता है। लेकिन, बड़वानी नगर पालिका की अनदेखी के चलते वाटर एटीएम का फायदा ज्यादा वक्त तक लोगों को नहीं मिल सका. देख-रेख और रखरखाव के अभाव में तीन में से दो वाटर एटीएम खराब होकर बंद हो गए हैं। ऐसे में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here