रैली, रंगोली, पोस्टर, निबंध स्लोगन, शपथ आदि रचनात्मक गतिविधियों से मतदाता हो रहे प्रेरित –
लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 19 अप्रैल को और नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा में 26 अप्रैल 2024 को मतदान सम्पन्न होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन और जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में जिले में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
महिलायें कर रही मतदाताओं को जागरूक –
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केंद्र पनागर में आंगनवाड़ी- आशा कार्यकर्ता व महिला स्वसहायता समूह, विकासखंड चीचली के सेक्टर कार्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चांवरपाठा के मतदान केंद्र, चीचली सेक्टर, करेली विकासखंड के ग्राम उमरिया में महिला मतदाताओं द्वारा मतदान की शपथ ली गई। चल री सखी कार्यक्रम के अंतर्गत गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 219 पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मेहंदी लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान केंद्र क्रमांक 15 व 16 ग्राम नोनी में मतदाता जागरूकता के लिए शाला के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं बीएलओ के साथ- साथ अन्य मतदाताओं द्वारा रैली निकाली गयी। इसके साथ ही ग्राम गाडरवाराखेड़ा में भी महिलाओं ने रैली निकालकर गांव के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत कामती में महिलाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। उनके द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर मतदान करने के लिए प्रेरक नारे लगा रही हैं। ग्राम पंचायत कामती में महिला मतदाताओं द्वारा शपथ, पोस्टर व रंगोली के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। मेख, अकोला, कंधरापुर आदि ग्रामों में मतदाता जागरूकता के तहत मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
स्कूलों में हुए मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम –
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव छोटा विकासखंड साईखेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मेहंदी और रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत हाईस्कूल झाझनखेड़ा में बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई। श्रीनिवास राव तेलंग एनईएस महाविद्यालय बरमान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शासकीय हाई स्कूल मोहद में स्वीप गतिविधि के तहत पत्र लेखन तथा स्लोगन लेखन कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झामर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुआतला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया, शासकीय हाई स्कूल हिरणपुर में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता से प्रेरित पोस्टर के माध्यम से मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। शासकीय हाई स्कूल तलापार में विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन लेखन गतिविधि की गई। सिंहपुर में नवीन मतदाताओं द्वारा दीवार पर नारा लेखन कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कौड़िया में स्लोगन एवं निबंध लेखन गतिविधि आयोजित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरझिर में मतदाता जागरूकता के तहत विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन लेखन कर मतदान हेतु संदेश दिया गया।
एसएसटी चैक पोस्ट खापा (मुंगवानी) में जांच के दौरान 3 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त –
लोकसभा निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में एसएसटी टीम द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के अंतर्गत खापा (मुंगवानी) में बनाये गये एसएसटी चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग के दौरान गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को वाहन क्रमांक एमपी 49 सी 5299 में श्री आकाश जैन निवासी करेली से 3 लाख 28 हजार 920 रुपये नगद राशि जब्त की। जांच के दौरान उनके पास कोई वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं मिलने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।
अशासकीय विद्यालयों के साप्ताहिक निरीक्षण के लिए समिति गठित –
जिले के अंतर्गत आने वाली समस्त अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हाई सेकेण्डरी, सीबीएसई/ एमपीबीएसई व राज्य शासन से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए छात्रों हेतु यूनिफार्म, टाई, जूते, पुस्तकें, कापी आदि के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने विकासखण्ड स्तर पर तीन सदस्यीय निरीक्षण समिति का गठन किया है।
जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड नरसिंहपुर के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एसके पाल को अध्यक्ष, संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री ओपी राय व संबंधित विकासखण्ड के प्राचार्य शाउमावि डांगीढ़ाना श्री संदीप नेमा को सदस्य, विकासखण्ड करेली के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एसके गुप्ता को अध्यक्ष, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मुकेश नेमा व प्राचार्य शाउमावि करेली बस्ती श्री बीएस शर्मा को सदस्य, विकासखण्ड चांवरपाठा के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पीएस मरावी को अध्यक्ष, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री सुनील श्रीवास्तव व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा श्री केपी साइलवार को सदस्य, विकासखण्ड चीचली के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एके रघुवंशी को अध्यक्ष, संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री डीके पटेल व प्राचार्य बाउमावि सालीचौका श्री एसएस मरकाम को सदस्य, विकासखण्ड गोटेगांव के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डीएल कनेरया को अध्यक्ष, संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री जसवंत सिंह पटैल व प्राचार्य शास. हाईस्कूल ठेमी श्री गोविंद बड़कुर को सदस्य और विकासखण्ड सांईखेड़ा के अंतर्गत संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रताप नारायण को अध्यक्ष, संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री संदीप स्थापक व प्राचार्य शा. आदर्श उमावि गाडरवारा श्री एसके मिश्रा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उक्त समिति विकासखण्ड के अंतर्गत संचालित अशासकीय शालाओं का सप्ताह में न्यूनतम 5 शालाओं का निरीक्षण कर शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। संबंधी बिंदुवार प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर को प्रस्तुत करेंगे।