Home घटना छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में भीषण आग……….

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के गोदाम में भीषण आग……….

68
0

रायपुर : गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां खुले में रखे हुए हजारों ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। यहां करीब आठ एकड़ परिसर के स्टोर में रखे 4 हजार ट्रांसफार्मरों में धमाके होते रहे। वहीं स्टोर के पास 33 केवी के सबस्टेशन के कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गए, लेकिन सबस्टेशन को खाक होने से बचा लिया गया। इस भीषण आग में बिजली विभाग को 80 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर पहले फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला लेकिन आग और भयावह होती गई। जिसके बाद मौके पर 40 से अधिक दमकलें आग बुझाने में जुटीं। आग पर काबू पाने के लिए रायपुर जिले के अलावा दुर्ग जिले से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी। आग पर नियंत्रण पाने के लिए 25 से 30 SDRF की टीमें पहुंची फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस आग के पूरे रायपुर में काले धुंए के बादल छाए नजर आए। वहीं भीषण आग लगने के बाद घटनास्थल से लगे तीन किलोमीटर तक पूरे रास्ते को खाली कराकर बंद कराया गया, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के घरों को भी एहतियातन खाली करवाया गया। विकराल रूप लिए इस आग पर 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी। वहीं देर शाम सीएम विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा, यह दुखद घटना है। बड़ा नुकसान हुआ है। मामले की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रेस्क्यू के दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को चोट लग गई। उनके जूते को पार कर नुकीला लोहा उनके पैर में गड़ गया। मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलेक्टर का प्राथमिक उपचार किया।इस भीषण आग ने 15 मेगावाट सब स्टेशन को भी अपने चपेट में आने से अशोक नगर गुढ़ियारी, कृष्णा नगर, रामनगर अशोकनगर समेत अन्य इलाकों में बिजली की आपूर्ति होती थी, जो घंटों बंद रही। मौके पर एसडीआरएफ, जिला प्रशासन कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here