Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले के मुख्य और ताजा समाचार………..

छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले के मुख्य और ताजा समाचार………..

76
0

दीवार लेखन और स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं किया जा रहा जागरूक –

शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रैलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर नारे एवं स्लोगन लिखकर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों में भी नवीन मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत दुलदुला के हरियाली महिला क्लस्टर कस्तूरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली सामूहिक शपथ एवं मेंहदी,रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्रामों में  स्लोगन लेखन कर 7 मई को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया । इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जशपुर प्रेरणा महिला कलस्टर संगठन द्वारा भी दीवार लेखन के माध्यम से लोकतंत्र में सहभागिता के लिए मतदाताओं को  प्रेरित किया गया । साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई । जिले भर में अभियान के तहत महिलाओं  द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सभी मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।

दो दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण कार्यशाला सीएचसी पत्थलगांव में प्रारंभ –

जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचालित संकल्प कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण कार्यशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में पत्थलगांव और फरसाबहार विकासखंड के महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,एनआरएलएम ,शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षण में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ राज्य सलाहकार श्री अभिषेक त्रिपाठी ,खंड चिकित्सा अधिकारी पत्थलगांव डॉक्टर जेम्स मिंज सर जिला समन्वयक तेजराम सारथी बीपीएम पत्थलगांव धर्मेंद्र धुर्वे शामिल रहे।

पत्थलगांव एसडीएम ने कर्मचारियों की ली बैठक –

पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत पत्थलगांव विकासखंड के सभी आरआई, पटवारी, लिपिक वर्ग कर्मचारियों की बैठक ली। सभी कर्मचारियों को  वोटर सर्विस पोर्टल से एपिक कार्ड के माध्यम से मतदाता के विधानसभा वार भाग संख्या एव सरल क्रमांक ढूंढने बाबत जानकारी दी गई। मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण में कक्षवार ड्यूटी लगाकर मतदान कर्मियों की सही जानकारी भरने निर्देश दिए। ऑपरेटर को डाक मतपत्र और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के विषय में जानकारी दी गई।पटवारियों को अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के होम वोटिंग बाबत रूट चार्ट बनाने हेतु निर्देशित किया गया और सभी के कार्यक्षेत्र में मतदान केंद्रों  में एएमएफ संबंधी चूक पर तत्काल कार्यवाही हेतु सक्रिय रहने कहा गया।

बगीचा एसडीएम ने कांसाबेल एवं बगीचा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, सचिव, पटवारी सहित सुपरवाइजर की बैठक –
बगीचा एसडीएम  श्री ओंकार यादव ने बगीचा एव कांसाबेल  के सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ , सचिव, पटवारी , सुपरवाइजर  की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन के तैयारी की जानकारी ली। उन्हीने लोकसभा चुनाव क़ो निष्पक्ष शांति पूर्ण  रूप से संपन्न से कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने स्वीप कार्यक्रम  अंतर्गत सभी मतदान केंद्र मे शनिवार सुबह 9 से 10 बजे तक  मतदाता जागरूकता रैली के आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम श्री ओंकार यादव ने सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ , पटवारी का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर समन्वय बनाकर बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने अगले दो  दिवस मे जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मे नहीं है उन्हें सूची मे जोड़ने एवं स्पष्ट मतदाता सूची तैयार  करने के निर्देश दिए औरसमय समय पर बीएलओ क़ो ट्रेनिंग देने कहा। उन्होंने मतदान केंद्रों मे पेयजल, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम   नेटवर्क की जानकारी ली एवं नेटवर्क विहीन ग्रामो क़ो चिन्हाकित कर रनर की नियुक्ति करने कहा।
एसडीएम श्री यादव ने मतदान दिवस के दिन  कतार मे लगे महिला पुरुष मतदाताओ की गिनती प्रत्येक घंटे मे किये जाने के निर्देश दिए। बीएलओ  द्वारा डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बगीचा एसडीएम ने ग्राम चम्पा स्थित स्थैतिक निगरानी दल नाका का किया निरीक्षण –
लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में बगीचा एसडीएम श्री ओंकार यादव एव तहसीलदार सन्ना द्वारा ग्राम चम्पा स्थित स्थैतिक निगरानी दल नाका का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में 53 वाहनों का जांच होना पाया। एसडीएम ने एसएसटी टीम के लिए आवश्यक ड्रम, रेडियम एवं अतिरिक्त रोशनी हेतु सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। एसएसटी टीम को आम जनता की जांच सौहाद्रपूर्ण तरीके से एव संदिग्ध वाहनों के संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए।
महाराष्ट्र के किसानों ने जिले में उगाए जा रहे फसलों का भ्रमण कर अवलोकन किया –
महाराष्ट्र प्रान्त के पालधर जिले जावर विकासखंड से आये आदिवासी कृषक फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी के किसानों ने जशपुर जिले में उगाये जा रहे सेव, नाशपती, स्ट्राबेरी, मिर्च, टमाटर की खेती चाय की खेती का अध्ययन भ्रमण कर किसानों से चाय की खेती के गुर सीखे । उसके बाद नाबार्ड बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम करदना में उगाये जा रहे सेव एवं नाशपती बाड़ी का भ्रमण कर अवलोकन किया। उसके पश्चात् ग्राम कोपा में स्ट्राबेरी की खेती एवं नाशपती का पौधा रोपण के बारे में किसानों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किये। उसके पश्चात् हरित क्रांति एफपीओ के सदस्यों से एफपीओ के कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त किये। एफपीओ के सदस्यों के द्वारा लगाये जा रहे मिर्ची की खेती, टमाटर की खेती का भी अध्ययन भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किये। किसानों ने जिले में चलाये जा रहे कार्यक्रमों से प्रभावित होकर अपने क्षेत्र में भी इस प्रकार के खेती करने की पहल शुरु करने की बात कही गयी।
पत्थलगांव ब्लॉक में दो दिवसीय सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला सम्पन्न – 
जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प कार्यक्रम के तहत जिले में  सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पत्थलगांव ब्लॉक में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 और 5 अप्रैल को  किया  गया । कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य, पोषण व अन्य सेवाओं का लोगों तक पहुंच बनाने में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के लिए आयोजित की गई। पत्थलगांव ब्लॉक में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी व बीएमओ डॉ. जे मिंज शामिल  हुए। इस दौरान  कार्यशाला में सम्मिलित सभी  बीपीएम, सुपरवाइजर, मितानिन ब्लॉक समन्वयक, सीडीपीओ, एमटी को प्रमाण पत्र देकर सभी को समन्वय बना कर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया   प्रशिक्षण में सपोर्टिव सुपरविजन के उद्देश्य, भूमिका, दक्षता व विशेषता, व्यवहार परिवर्तन संचार, बाधक एवं सहायक जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ राज्य सलाहकार श्री अभिषेक त्रिपाठी व सहयोगी जिला समन्वयक तेजराम सारथी उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के पश्चात जिले टीकाकरण, सुरक्षित पलायन, बाल विवाह रोकथाम, सिकल सेल पर कार्य किया  जायेगा।   गौरतलब है कि जिला प्रशासन जशपुर द्वारा  यूनिसेफ के  तकनीकी सहयोग से जिले में संकल्प कार्यक्रम की शुरुआत  की है। जिसके तहत  अलग-अलग विभाग के  कर्मचारियों के साथ सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है द्य  जशपुर में 12 – 15 मार्च और बगीचा विगत 02 – 03 अप्रैल को कार्यशाला आयोजित की गई थी । संकल्प  कार्यक्रम के तहत यह  कार्यशाला जिले भर में जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here