Home चुनाव नरसिंहपुर : सामान्य प्रेक्षक ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक………

नरसिंहपुर : सामान्य प्रेक्षक ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक………

32
0

नरसिंहपुर : मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी (आईएएस) ने नरसिंह भवन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की। सामान्य प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने सी- विजिल एप पर आई शिकायतों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि सी- विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का फालोअप समय सीमा के भीतर लेकर उसकी एंट्री रजिस्टर में की जाती है। रैली, सभा, जुलूस आदि की अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल के बारे में भी राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया है। सामान्य प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है। इसमें निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये और यह भी सुनिश्चित हो कि जिस प्रकार मतदान केन्द्र में गोपनीय तरीके से मतदान प्रक्रिया होती है, उसी तरह हो।

सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित की जायें। साथ ही मतदाताओं को 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की जाये। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, डाकघर/ बैंक द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लायसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केन्द्र व राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेविलीटी आईडी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा उन्हें मॉकपोल के बाद डाटा क्लियर करने की कार्रवाई आवश्यक रूप से करना है, यह भी विशेष रूप से बताया जाये। निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सम्मिलित प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, रूटचार्ट, शिकायतों की जांच एवं निराकरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली। जिले में की गई तैयारियों से वे संतुष्ट नजर आये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here