Home चुनाव जशपुरनगर : 19 अप्रैल से 1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन...

जशपुरनगर : 19 अप्रैल से 1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध………

27
0

जशपुरनगर : भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल से 1 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से 1 जून 2024 की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।

आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

 

अनिवार्य सेवा श्रेणी के नोडल अधिकारियों को डाक मतपत्र से संबंधित दिशा-निर्देशों से कराया गया अवगत-

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, डाक मतपत्र नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के की अध्यक्षता में विगत् दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डाक मतपत्र से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक अनिवार्य सेवा श्रेणी के तहत् स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, जनसंपर्क, डाक विभाग एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकृत डाक मतपत्र नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में अनिवार्य सेवा श्रेणी के स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, जनसंपर्क एवं डाक विभाग के अधिकृत नोडल अधिकारियों को डाक मतपत्र से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं अध्ययन करने के निर्देश दिये गये। संबंधित विभागों को डाक मतपत्र हेतु पात्रतानुसार मतदाता की सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही  मतदाताओं को 05 अप्रैल 2024 तक विधानसभा वार डाक मतपत्र, निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। पुलिस विभाग जशपुर को निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप 12 में समय-सीमा के भीतर जिला कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये विभाग के सभी अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को विधिवत परीक्षण (वोटर हेल्पलाइन एप) से मिलान उपरान्त, भाग संख्या एवं सरल क्रमांक उल्लेख कर जमा करने के निर्देश दिये गये।

 

डीईओ ने जिले के विभिन्न मूल्यांकन केन्द्र का किया निरीक्षण-

जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर ने मूल्यांकन केन्द्र जशपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक जशपुर, फरसाबहार के माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी शाला केरसई, कुनकुरी विकासखंड के हायर सेकेंडरी शाला कुंजारा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुल 441 परीक्षक मूल्यांकन कार्य करते हुए पाए गए। डीईओ श्री भटनागर ने मूल्यांकन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

 

संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए-

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली।
कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली, ईवीएम, व्हीव्हीपेट की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान सामग्री, कानून एवं व्यवस्था, वाहन, कंट्रोल रूम, स्वीप गतिविधि, वेेब कास्टिंग, एमसीएमसी,मतपत्र मुद्रण, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के बाहर की व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग, विद्युत, पेय जल, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, वीडियो ग्राफी आदि के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी टीम को हमेशा अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को मतदान दलों को मेडिकल किट समय पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान दलों का गठन एवं रेण्डमाईजेशन की तैयारी, ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग, निर्वाचन सामग्री, कंट्रोल रूम, शिकायत शाखा, टेलीफोन-इंटरनेट की व्यवस्था, चुनाव प्रेक्षक के लिए लाईजिंग आफिसर के दायित्व आदि की समीक्षा की और संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में  अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू,सर्व एसडीएम सहित सभी गतिविधियो के नोडल अधिकारी  उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here