नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों की द्वितीय रेण्डमाइजेशन मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामन्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी (आईएएस) की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा मंगलवार को एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में किया गया।
रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया जिले के चारों विधानसभा के आधार पर विधानसभावार सम्पन्न कराई गई। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई स्टैंडिग कमेटी की बैठक-
लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी (आईएएस) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, राजनैतिक दलों से श्री हरगोविंद पटैल, श्री अमितेन्द्र नारोलिया व अन्य जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने दलों से उनके मुद्दे, शिकायतें एवं सुझाव की जानकारी ली, जिस पर सभी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने संतुष्टि जाहिर की। सामान्य प्रेक्षक ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का आश्वासन देते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने सामान्य प्रेक्षक को मतदान से संबंधित व्यवस्थाओं से अवगत कराया।