सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में आरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 77 किलो गांजा जब्त किया है। हालांकि गांजा कौन ले जा रहा था पुलिस ये पता लगा पाने में नाकाम रही है। पकड़े गए गांजे की कीमत कई लाखों रुपए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि, सतना जीआरपी पुलिस को जबलपुर मुख्यालय से सूचना मिली थी कि ट्रेन क्रमांक 18201 दुर्ग से कानपुर चलने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में, ट्राली बैग में गांजा रखकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद सतना जीआरपी पुलिस ने दुर्ग-नौतनवा ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन में रोक ली। पुलिस को इस जांच के दौरान चार ट्राली बैग और तीन झोले मिले। जीआरपी पुलिस ने ट्राली बैग और झोले के संबंध में पूछताछ की पर किसी भी सवारी ने इस सामान को अपना नहीं माना। पुलिस ने बैग और झोले को जब्त कर लिया। बता दें कि ट्राली बैग और झोले में ऊपर कपड़े रखे गए थे लेकिन अंदर गांजा का पैकेट रखा गया था। कुल मिलाकर 77 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। इस गांजे की कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है।