Home चुनाव नरसिंहपुर : स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियाँ हुई आयोजित………..

नरसिंहपुर : स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियाँ हुई आयोजित………..

70
0

नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में और सीईओ जिला पंचायत व जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मानव श्रृंखला, सेल्फी प्वाइंट, प्रेरक नारे और अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे मतदान का प्रतिशत अधिक हो।

इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर पालिका करेली में वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान कर मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के विद्यार्थियों ने पुराने बस स्टेंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर मतदान करने की शपथ दिलाई। शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिले की ग्राम पंचायत तूमड़ा, भूतखेड़ा, पिपरियाकलां, सिमरिया कला व अन्य ग्रामों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

जिले के शासकीय महाविद्यालय सांईखेड़ा में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। जनपद पंचायत करेली एवं सांईखेड़ा में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जहां मतदाताओं ने सेल्फी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में मतदान करने व अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ ली। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर प्रेरक नारे लिखकर मतदाताओं को प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here