सही मुल्य पाकर, किसानों ने धान समिति तक पहुँचाया
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों पहले किसानों ने अपना धान नही बेचा था, वे लोग काॅग्रेंस की, की गई वादे की प्रतिक्षा कर रहे थे, की काॅग्रेंस की सरकार बनेगी तो हमारा धान 2500 रू. क्विंटल खरीदेगी, और काॅग्रेंस की सरकार बनते ही लोग अपना अपना धान सही कीमत पर बेंचने धान खरीदी केन्द्र तक भारी संख्या पहुँच रहे हैं, और किसानों ने 2500 रू. क्विंटल धान का सही किमत पाकर जोरों से अपना धान, धान खरीदी केन्द्र में बेंच रहे हैं, वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान देखा गया की जिला कोरिया सोनहत के पास के ग्राम खुटरापारा में लोगों द्वारा पिकप, ट्रैक्टर, इत्यादी वाहनों से भर भर के धान बेंचने लाया जा रहा है, वहाँ पर देखा गया की धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक मानसाय द्वारा अच्छी खासी खरीदी चल रही है, बात चीत के दौरान मानसाय द्वारा बताया गया की वहाँ पर कोई कमरा नहीं है जिससे की बरसात में वे अपना रिकार्ड, कम्प्युटर व कागजात रख सकें, उन्होने कहा की इस बारे मैने कलेक्टर कोरिया को कई बार आवेदन भी दिया, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है, और वे लोग पन्नी छाकर अपना कार्य कर रहे हैं, प्रशासन सोनहत खुटरापारा केन्द्र पर एक कमरा बनवाने की निर्देश दे, जिससे उनका लेखाकार्य सुरक्षित रहे।