Home प्रशासन नरसिंहपुर : मप्र जनअभियान समृद्धि योजनान्तर्गत नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय बैठक...

नरसिंहपुर : मप्र जनअभियान समृद्धि योजनान्तर्गत नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न………

30
0

नरसिंहपुर, : मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा सोमवार को डाइट सभाकक्ष नरसिंहपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधिओं तथा समस्त विकासखण्ड समन्वयक मौजूद थे।

बैठक में संस्थाओं के पूर्व कार्यों की समीक्षा की गई। उनके वार्षिक प्रतिवेदन का एमआईएस में अपलोडिंग, सेक्टर स्तरीय बैठकों की समीक्षा, प्रस्फुटन समितियों की सम्पादित गतिविधियों, दस्तावेजीकरण व बोरी बंधान के तहत जल संरक्षण व संवर्धन के लिए किये गए कार्य आदि की जानकारी ली गई।

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा द्वारा नवांकुर संस्थाओं को दस्तावेजीकरण के अंतर्गत बैठक कार्यवाही, प्रतिवेदन लेखन तथा लेखों का संधारण व अंकेक्षण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन, नशामुक्ति अभियान के तहत नशा के दुष्परिणामों, आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि का आंकलन सहित किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई।

जैविक कृषि, गोबर गैस स्थापना और उसके बहुआयामी लाभों की चर्चा की गई। श्री शर्मा ने “हर खेत में मेढ़ और हर मेढ़ पर पेड़” का नारा देते हुए कार्य करने हेतु सभी संस्थाओं को विस्तृत कार्ययोजना बनाने व कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में संस्थाओं को पोर्टल पर अपने कार्यों का प्रतिवेदन अपलोड करने तथा समाचार पत्रों में नवाचार की गतिविधियों को प्रकाशित करने के लिए प्रेरित किया गया है।

बैठक में जल संरक्षण हेतु त्रिस्तरीय कार्य योजना के तहत प्रथम- वर्षा पूर्व जल संरचनाओं का निर्माण, द्वितीय – वर्षा के समय पौधरोपण (हर खेत में मेढ़ और हर मेढ़ में पेड़) तथा तृतीय- वर्षा उपरांत जल के बहाव में कमी आते ही बहते जल को रोकने हेतु बोरी बंधान किये जाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here