कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्साण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम, बैकुण्ठपुर क्षेत्र के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े एवं भरतपुर- सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के करकमलों से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं सुगम्य केन का वितरण किया गया। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र, वनाधिकार पट्टा का भी वितरण किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित बैकुण्ठपुर और सोनहत विकासखण्ड के 14 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं 08 हितग्राहियों सुगम्य केन वितरित किया गया है। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने दिव्यांग शिव कुमार राजवाड़े से उनकी सेहत के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें ट्राइसाइकिल की चाभी भेंट करते हुए उन्होनें सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकनाएं भी दी। साथ ही सभी को हेलमेट पहनकर ट्राइसाइकिल चलाने की हिदायत दी।
आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर से राजकुमारी और सविता सहित तीन अन्य हितग्राहियों को नवीनीकृत राशनकार्ड तथा संपत बाई और राम बाई सहित तीन अन्य हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्रक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग द्वारा कृषकों स्वायल हेल्थ कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष सौभाग्यवती कुसरो, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।