जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर के माध्यम से 08 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के बालिका-महिलाओं को खेलों के प्रति उत्साहित एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से 03 दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा 08 मार्च 2024 को शुभारंभ कर खेल प्रारंभ किया गया।
प्रथम दिवस 08 मार्च को फुटबॉल एवं व्हॉलीबॉल का प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें कुल 118 खिलाड़ियों ने भाग लिया फुटबॉल में प्रथम स्थान शास. कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर एवं द्वितीय स्थान शास. एम.एल.बी जशपुर ने प्राप्त किए। व्हॉलीबॉल में प्रथम स्थान शास.क.एम.एल.बी.वि.जशपुर एवं द्वितीय स्थान संत जेवियर विद्यालय जशपुर ने प्राप्त किए। आयोजन के द्वितीय दिवस 09 मार्च को हॉकी एवं खो-खो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान शास. कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर एवं द्वितीय स्थान शास. कन्या महाविद्यालय जशपुर तथा तृतीय स्थान संत जेवियर उ.मा. वि. जशपुर ने प्राप्त किए। खेल के द्वितीय दिवस कुल 120 खिलाड़ियांे ने भाग लिया। तृतीय एवं अंतिम दिवस 10 मार्च को कबड्डी एवं एथलेटिक्स का आयोजन किया गया कबड्डी में प्रथम स्थान शास. कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर, द्वितीय स्थान कन्या महाविद्यालय जशपुर एवं तृतीय स्थान शास.एम.एल.बी. जशपुर ने प्राप्त किया।
इसी तर एथलेटिक्स विधा अंतर्गत 100 मी.दौड़ जूनियर वर्ग में ममता कुजूर, प्रिन्सी कुजूर एवं ज्योति कुजूर एवं सीनियर वर्ग में सपना पैंकरा नैन्सी केरकेट्टा एवं अल्का यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। लम्बीकूद जूनियर वर्ग में प्रिंसी भगत, जेसिका, एवं रितु भगत तथा सीनियर वर्ग में ममता, सुक्रीता एवं सपना ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। उॅचीकूद जूनियर वर्ग में प्रिंसी कुजूर, रितु भगत एवं ज्योति तिर्की तथा सीनियर वर्ग में सपना पैंकरा, ममता कुजूर एवं मनीषा मिंज ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। वहीं गोला फेंक जूनियर वर्ग में निर्मला, बेलन्ती एवं कविता खलखो तथा सीनियर वर्ग में नेहा भगत, सपना पैंकरा एवं संजना भगत ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। अंतिम दिवस खिलाड़ियों की संख्या 125 रही इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस खेल प्रतियोगिता में कुल 363 खिलाड़ियों ने भाग लिए इन खिलाड़ियों, दलों में जो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हें मोमेंटो एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन में सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम लाल सिदार, आयोजन प्रभारी श्रीमती शोभा राठिया एवं व्यायाम शिक्षक श्रीमती रीना इम्मा कुलेट मिंज, श्रीमती प्रतिमा खेस्स, श्री प्रदीप चौरसिया, श्री संजय भूषण केरकेट्टा, श्री घनश्याम टोप्पो, श्री नजारियुस तिग्गा, श्री अंजलुस तिर्की, श्रीमती भारती दुबे एवं लघु केन्द्र के कोच कु. सुप्रिया तिग्गा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।