Home प्रशासन नरसिंहपुर : कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक………

नरसिंहपुर : कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक………

24
0

नरसिंहपुर, : आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर ज़िले में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन सुनिश्चित करें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और नोडल व सहायक अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में जिला स्तरीय एवं विधानसभावार कंट्रोल रूम का गठन, निर्वाचन दल का प्रशिक्षण शेड्यूल, मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार वैरीकेडिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये। स्वीप गतिविधियों के तहत कैलेंडर तैयार कर महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं विगत लोक सभा एवं विधानसभा निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उसकी बूथवार सूची तैयार कर वहाँ नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म प्रदर्शन, जिंगल, स्थानीय बोली में गीत, कविता आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश सघन रूप से प्रचारित किये जायें। सभी सीईओ जनपद अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मतदान एवं मतगणना सामग्री वितरण एवं वापसी,निर्वाचन एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मतदान दल, मतगणना दल, गठन और प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, प्रेक्षक, ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम संबंधी प्रोटोकाल, डाक मतपत्र, परिवहन, रूट चार्ट, पार्किंग, विद्युत, व्यय लेखा, निर्वाचन संबंधी शिकायतें, कंट्रोल रूम, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी आदि से संबंधित दायित्वों की चर्चा की और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करें।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस पर सभी संबंधित अधिकारी ध्यान देकर कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here