नरसिंहपुर, 06 मार्च 2024 को कलेक्टर एवं सहकारी बैंक प्रशासक श्रीमति शीतला पटले ने बुधवार को सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधको की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ऋण-वितरण, वसूली एवं अमानत संग्रहण की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने अमानत संग्रहण में कमतर वृद्धि दर वाली शाखाओं के प्रबंधको को आगामी 15 दिवस में तय लक्ष्य के मुताबिक अमानतें एकत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बचत पखवाड़ा घर- घर संपर्क जैसे अभियान संचालित करने को कहा। वर्तमान रबी सीजन में ऋण वितरण एवं ऋण वसूली की शाखावार समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि खरीफ सीजन में वितरित ऋण की सदस्य स्तर पर शतप्रतिशत अदायगी सुनिश्चित हो। इसके अलावा पुराने कालातीत प्रकरणों में ऋणों की वसूली के लिए क्रिस योजना के तहत प्रकरण संख्या बढ़ाने तथा नोटिस तामिली पर जोर दिया।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कृषकों एवं हितग्राहियों की बेहतर सेवा के लिए योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने समितियों में साख के अलावा नये काम प्रारंभ कर ग्रामीण अंचलो में सेवाओं का विस्तार कर लाभार्जन क्षमता को बढ़ाने को कहा। इसके पूर्व बैंक महाप्रबंधक श्री डीके राय ने चालू वर्ष में बैंक की वित्तीय स्थिति सहित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर बैंक मुख्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों के अलावा विभिन्न शाखाओं के प्रबंधको की उपस्थिति रही।