Home प्रशासन नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा व्हीसी के माध्यम से स्वसहायता समूह...

नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा व्हीसी के माध्यम से स्वसहायता समूह की बहनों से किया संवाद……..

64
0

नरसिंहपुर, : मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वसहायता समूह की बहनों से संवाद किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष नरसिंहपुर में किया गया। साथ ही यहां प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटैल की विशेष मौजूदगी रही। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा संवाद कार्यक्रम के तहत स्वसहायता समूहों की दीदीयों द्वारा किये जा रहे विभिन्न आजीविका गतिविधियों तथा स्वरोजगार के बारे में बताया गया।

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि शामिल हैं। स्व सहायता समूह की दीदीयों को अब लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत जिले की समस्त 6 विकासखण्डों से 3000 से अधिक महिलाओं द्वारा यह कार्यक्रम में सहभागिता की गई।

इस अवसर सीईओ जिला पंचायत श्री दलिप कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक श्री ज्वाला करोसिया, श्री विवेक बुधौलिया, श्री सतीश साहू, श्री कमलेश लोधी सहित आजीविका मिशन के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती सरिता अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि की मौजूदगी रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here