Home नियुक्ति नरसिंहपुर : विभिन्न विभागों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित………

नरसिंहपुर : विभिन्न विभागों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित………

41
0

नरसिंहपुर, 05 मार्च 2024. नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के बैठक कक्ष में स्वच्छता प्रेरणा समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी व पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल की मौजूदगी में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारी व अन्य गणमान्य नागरिकों ने देखा व सुना। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणामों के अनुसार प्रदेश के नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर परिणाम लाने के लिए जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की जागरूकता व उनकी सहभागिता के लिए प्रशिक्षण व उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रामकुमार नामदेव व आभार नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने किया।

नगर पालिका परिषद गाडरवारा में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवकांत मिश्रा सहित नगर पालिका के पार्षदों ने 5 पटवारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्रीमती पटले ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने योजना, आवक- जावक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शाखा का अवलोकन किया।

इसी तरह नगर परिषद सालीचौका, चीचली एवं सांईखेड़ा में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here