कोरिया, : 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवीन गर्ल्स कॉलेज, सलका, बैकुंठपुर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक, गायन कार्यक्रम के अलावा कैरम एवं खोखो, कबडी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को गति देते हुए कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि बेटियां जग, जननी और जीवन है, इसके बिना संसार अधूरा है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि बेटियों को खूब पढ़ाएं, उन्हें खूब प्यार करें, सम्मान दें। आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़चढ़ भाग ले रही हैं, उन्हें सम्मान की दरकार है, वे अपने बलबूते शिखरों को छू रही हैं। इसलिए समाज में बेटियों को हिकारत से देखने का नजरिया बदलना होगा। उन्हें स्वावलंबी बनाएं, बेटे-बेटी में बिल्कुल फर्क न करें, तभी हमारा देश विकसित बन पाएगा।