लोकसभा : 2024 के लोकसभा के चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां इसके लिए अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं। बीजेपी काफी समय से इन चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां कर रही थी उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग ही गई है। अब सिर्फ प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी होनी बाकी है। बीजेपी शुक्रवार या शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में 100 से 120 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी होने जा रहा है । पार्टी इस बार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को मौका दे सकती है।