Home शिविर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण संबंधी परीक्षण शिविर अब 12 फरवरी से 18...

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण संबंधी परीक्षण शिविर अब 12 फरवरी से 18 फरवरी तक……….

51
0

नरसिंहपुर, भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत जिले में पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के संबंध में परीक्षण शिविरों का आयोजन 12 फरवरी से 18 फरवरी तक जनपद पंचायत व नगरीय निकायों में किया जायेगा। पूर्व में जारी आदेश को संशोधित कर नवीन आदेश जारी किया है।

जनपद पंचायत नरसिंहपुर व नगर पालिका नरसिंहपुर हेतु 12 फरवरी को पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में, जनपद पंचायत गोटेगांव व नगर पालिका गोटेगांव हेतु 13 फरवरी को जनपद प्रांगण गोटेगांव में, जनपद पंचायत चांवरपाठा व नगर परिषद तेंदूखेड़ा हेतु 14 फरवरी को जनपद प्रांगण चांवरपाठा में, जनपद पंचायत करेली व नगर पालिका करेली हेतु 15 फरवरी को आजीविका भवन गाडरवारा रोड करेली में, नगर पालिका गाडरवारा व नगर परिषद सालीचौका हेतु 16 फरवरी को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम गाडरवारा में, जनपद पंचायत चीचली व नगर परिषद चीचली हेतु 17 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में और जनपद पंचायत सांईखेड़ा व नगर परिषद सांईखेड़ा हेतु 18 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

इस सिलसिले में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र जो कि प्रतिमाह 22500 रुपये से ज्यादा न हो, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जिसमें दिव्यांगता दर्शित हो, आवास प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र/ राशन कार्ड/ समग्र आईडी में से कोई एक दस्तवोज की छायाप्रति परीक्षण के समय लाना अनिवार्य है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में दिव्यांगता शिविर आयोजन के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा शिविर के संबंध व्यापक प्रचार- प्रसार अनिवार्य रूप कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। दिव्यांगों के इन शिविरों को सफल बनाने के लिए जिले का कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। यह सुनिश्चित किया जावे कि विभागीय फीडल के अमले, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों को भी इस कार्य में उनका सहयोग लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here