Home कोरिया कोरिया/CG : एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 5 मार्च से कृषक पंजीयन, 281...

कोरिया/CG : एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 5 मार्च से कृषक पंजीयन, 281 गांवों में लगेंगे शिविर…………..

10
0

कोरिया :  जिले में किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 5 मार्च से कृषक पंजीयन शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार बैकुंठपुर, पटना, पोड़ी-बचरा और सोनहत तहसील के 281 गांवों में दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।

किसानों को मिलेगी विशिष्ट फार्मर आईडी
इन शिविरों में किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि पंजीयन निःशुल्क होगा और किसानों को आधार कार्ड व आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर शिविर स्थल पर प्रस्तुत करना होगा।

5 मार्च से सुबह 9ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक  जिले के 281 गांवो में शिविर लगेगी। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर व आवश्यक दस्तावेज जरूरत होगी। जिला प्रशासन ने किसानों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पंजीयन कराने की अपील की है। वर्तमान में कई किसानों का पटवारी आईडी में सत्यापन लंबित है, जिसे इन शिविरों के माध्यम से जल्द पूरा किया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि यह परियोजना जिले के किसानों को डिजिटल रूप से जोड़ने और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here