Home बैकुण्ठपुर बैकुण्ठपुर में विद्युत विभाग के कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार का मामला...

बैकुण्ठपुर में विद्युत विभाग के कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भ्रष्टाचार का मामला ?……..

बैकुण्ठपुर में कार्यपालन अधिकारी परियोजना संभाग के द्वारा चार चक्का गाड़ी विभाग में लगाने को प्रकाश में आया है।

88
0

बैकुण्ठपुर में कार्यपालन अधिकारी परियोजना संभाग के द्वारा चार चक्का गाड़ी विभाग में लगाने को प्रकाश में आया है। शासन के नियम अनुसार जो गाड़ी लगाना चाहिए था जिसका क्राइटेरिया रखा गया है उससे हटकर गाड़ी को लगाया गया है। सूत्र बताते है कि, गाड़ी जब विभाग में लगायी जाती है तो उनका समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होता है। क्या कार्यपालन अधिकारी ने विज्ञापन समाचार पत्र में प्रकाशित किया है अगर किया है तो किस समाचार पत्र में किया गया है ? इससे प्रतीत होता है कि, कार्यपालन अधिकारी के द्वारा अपना पद का दूरूपयोग किया गया है। पूर्व में गाड़ी जो लगी हुई थी उनको भी अवगत नहीं कराया गया कि, गाड़ी लगा रहना है या हटाना है। जब पूर्व में जो गाड़ी का समय अवधि आया तो बिना किसी को सूचना दिये ही गाड़ी क्रेटा को लगा दिया गया। जो कि घोर अनियमितता साबित हो रही है। इस प्रकार कार्यपालन अधिकारी अपने पद का कब से अनियमितता को जन्म दे रहे होंगे। इसकी विस्तार जानकारी और प्रकाशित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here