बैकुण्ठपुर नगर पालिका के हालत हाल-बेहाल है जब से नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आये हुए है। तब से एक-दो दिन छोड़कर आज तक अपनी आॅफिस में नहीं बैठे है। कभी भी नगर पालिका द्वारा काम चल रही जगहों पर निरक्षण के लिए हमारे अधीनस्त में देखने के लिए नहीं आये। रोड़ के निर्माण में नये-नये ठेकेदार अपने हिसाब से या अपनी पहचान के लोगों को सुविधा देते हुए काम करा रहे है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष पति को संपादक द्वारा कहा गया कि, आपको सभी को एक साथ लेकर चलना चाहिए। कोई भी काम न रिश्तेदारी, न जात का और न किसी के दबाव में होकर करना चाहिए। पर वार्ड नं. 14 बाईसागरपारा में रोड़ निर्माण के लिए अपनी-अपनी पहुंच को अजमा रहे है। जिसकी जितनी पहुंच है उनका उतना ही दूरूपयोग कर रहे है। इस संबंध में कोरिया कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है। नगर पालिका को अपनी सूझबुझ व किसी का पक्ष न लेकर काम करना चाहिए। जन प्रतिनिधि कोई समाज के वोट से नहीं जितता, बल्कि सभी के वोट से जितता है। जैसे कोई भी व्यक्ति ऊंचा पद पा जाता है तो वह समाज में दबाव बनाता है। निष्पक्षता और निर्भीकता से काम को करना चाहिए। इस संबंध में बैकुण्ठपुर तहसीलदार से भी अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी बात हुआ है। अब देखना यह है कि, कितना कामयाबी मिलती है। क्योंकि जिस रोड़ में निर्माण हो रहा है उसमें छोटी मुंह बड़ी बात होती है। सोचने वाली बात है कि, रोड़ पर आप गाड़ी खड़ा कर लेते है तो निकलने के लिए भी रास्ता नहीं मिलती है। आज दिनांक 07/02/2024 को 1ः49 मिनट पर नगर पालिका का अमला रोड़ का निरक्षण करने आये पर देखने को यह मिला कि, दबाववश काम चल रहा है। ऐसे दबाव में कब तक काम चलते रहेगा। उस समय आर.आई कौशल यादव व उनके साथ और भी लोग थे। यादव द्वारा अपने-अपने इष्ट मित्रों से बात करके चले गये।
अंधा बांटे रेवड़ी अपने-अपने को दें ? …….
बैकुण्ठपुर नगर पालिका के हालत हाल-बेहाल है