Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नए नियमों का किया विरोध……

मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नए नियमों का किया विरोध……

संविदा कर्मचारियों के लिए 50% आरक्षण की बात कही गई

40
0

मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण के नए नियमों का विरोध किया. संविदा कर्मचारियों ने कहा कि अब हमारी पढ़ने की उम्र नहीं रही. हम 15-20 साल से काम कर रहे हैं, अब 40-45 की उम्र में पढ़ाई करना मुश्किल होगा. बता दें कि आज ही सरकार ने नियमितीकरण के नए नियम लागू किए हैं. जिसके तहत संविदा कर्मचारियों को परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. संविदा कर्मचारियों के लिए 50% आरक्षण की बात कही गई थी, लेकिन नए नियमों में कहीं इसका जिक्र नहीं है. नए नियमों का हम विरोध करते हैं. इसमें संशोधन किया जाए नहीं तो सड़कों पर भी इसका विरोध होगा. उन्होंने कहा अब हमारे बच्चे दसवीं और बारहवीं के एग्ज़ाम दे रहे हैं. अब क्या इस उम्र में आकर हम भी एग्ज़ाम दें और 15-20 साल की नौकरी में इस तरह से नियमितीकरण का इंतज़ार करें……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here