Home प्रशासन बैकुण्ठपुर नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही….

बैकुण्ठपुर नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही….

बैकुण्ठपुर वार्ड नं. 14 में ठेकेदार या इंजिनीयरों के द्वारा जो पाईप लाईन डाली जा रही है उस पाईप लाईन को एक तरफ से लेना चाहिए था

35
0

बैकुण्ठपुर वार्ड नं. 14 में ठेकेदार या इंजिनीयरों के द्वारा जो पाईप लाईन डाली जा रही है उस पाईप लाईन को एक तरफ से लेना चाहिए था जो बीचो-बीच में गड्ढा किया गया है, जिससे भविष्य में कभी किसी व्यक्ति का पानी का व्यवस्था बिगड़ जाती है तो उस रोड को बीचो-बीच से खोदना पड़ेगा, फिर रोड बरबाद हो ही जायेगा। अभी हाल में जो पाईप लाईन के लिए गड्ढा खोदा गया है उसमें पाईप लाईन अभी तक नहीं पड़ी। लोगों का निस्तार अस्त-व्यस्त हो रहा है। कभी भी कोई व्यक्ति गीर भी सकता है और रहने वालों के लिए मोटर साइकल व कार की अव्यवस्था को देखते हुए, नगर पालिका के ठेकेदार व रोड बनाने वालों को विशेष ध्यान देना चाहिए। बैकुण्ठपुर प्रशासन को रोड की चौड़ीकरण पर भी ध्यान देनी चाहिए। जब रोड के उपर ही मकान बन जायेगा, तब बीच में कार और मोटर साइकल खड़ी कर दी जायेगी, ऐसे में लोगों को निकलने के लिए जगह भी नहीं बचेगा। ये कोरिया प्रशासन को चुनौती दिया जा रहा है कि, बार-बार नगर पालिका और पटवारी द्वारा रोड को कितनी बार नापा गया, उस समय से प्रशासन मौन धारण क्यों किए हुयी है? शहरी नगर नियम के अनुसार, एस.डी.एम. और नगर पालिका के अनुसार मकान तब ही बनाया जा सकता है जब अनुमति हो, जो रोड पर मकान बने हुए है उनका नगर पालिका से अनुमति है या नहीं है, इसकी कार्यवाही करने के लिए क्यों हिचक रहा है। पाईप लाईन को अतिशीघ्र नगर पालिका डलवाकर किलियर करें । अन्यथा किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार नगर पालिका की होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here