छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र के नागपुर और एमपी के रींवा से नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते दिनों रायपुर के पंडरी पुराना बस स्टैंड के पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते आरोपी मोहम्मद अहमद 22 साल, निवासी संजय नगर और डोमार उर्फ पिंटू 24 साल, निवासी संजय नगर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन की सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सिरप को नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेश उपाध्याय नामक व्यक्ति से लेना बताया। पुलिस नागपुर पहुंचकर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी कमलेश उपाध्याय के घर में छापा मारी की। आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने सिरप को मांग के आधार पर रायपुर सहित अन्य कई राज्यों में सप्लाई करना बताया गया।उसके घर की तलाशी लेने पर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन का भंडार करना पाया गया। इसकी कीमती लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी का ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर लाकर कार्रवाई किया गया। उसके खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध धारा 20/24 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया था। इस दौरान पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गई। वहां पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए रामावतार गुप्ता के मेडिकल दुकान में जाकर रामावतार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सामान जब्त की। इसी प्रकार 15 जनवरी को थाना डीडी नगर क्षेत्र में आरोपी रोहित महानंद 30 साल निवासी थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 टेबलेट और आरोपी जसबीर सिंह 34 साल निवास थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 304 टेबलेट जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया……
छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र के नागपुर और एमपी के रींवा से नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।