बैकुण्ठपुर में शांति पति सुन्दर सिंह निवासी करीलधोवा के द्वारा लिखित रूप से बताया कि जो पैसा जमा करना था वह पैसा मैने जो बैंक में अलग से टेबल लगा कर बैठा है प्रदीप द्वारा पैसा को अपने पास रख लिया था और बीमार पड़ गया, उसके द्वारा बैंक में पैसा नहीं जमा कराया गया जब शिकायत करने पर थाने से बैंक में आया आरक्षक, तब शाखा प्रबंधक अंजन कुमार को मालूम पड़ा तो शाखा प्रबंधक प्रदीप के यहां जाकर मालूम पड़ा की पैसा जमा नहीं किया है। महिला द्वारा मौखिक रूप से बताया की शाखा प्रबंधक निदोष है उनका कोई दोष नहीं है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर पर आरोप लगाए हुए शांति ने लिखित रूप से निदोष बताया…..
बैकुण्ठपुर में शांति पति सुन्दर सिंह निवासी करीलधोवा के द्वारा लिखित रूप से बताया कि जो पैसा जमा करना था वह पैसा मैने जो बैंक में अलग से टेबल लगा कर बैठा है प्रदीप द्वारा पैसा को अपने पास रख लिया था