Home कोरबा 2 कार में जोरदार भिड़ंत, इधर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 दबे,...

2 कार में जोरदार भिड़ंत, इधर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 दबे, घायलों को ले जाते समय एम्बुलेंस भी हुई दुर्घटना का शिकार…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हादसों को कहर जारी है। यहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

59
0

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हादसों को कहर जारी है। यहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। पहली घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पुटीपखना की है। यहां ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से घायलों को रेफर किया गया। घायलों को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं दूसरी घटना सीविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक की है। यहां दो कार में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में दोनों कार सवार घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जिले के सीमांत क्षेत्र में बनाई गई सड़क पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कटघोरा-पसान मार्ग पर फिर एक हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मजदूर घायल हो गए। वहीं इन मजदूरों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मार्ग पर हादसों की वजह तेज रफ्तार तो है ही, लेकिन सड़क निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर भी सवाल उठते रहे हैं। इसकी जांच अभी भी रहस्य के घेरे में है.

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत काेरबी चाैकी के पुटीपखना गांव का निवासी जगत पाल मंगलवार को ट्रैक्टर में पसान से ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था। वहां ईंट खाली करने के बाद दाेपहर में वह मजदूराें के साथ लाैट रहा था। ट्रैक्टर के ट्राली में काम करने वाले 3 मजदूर अजय, दीवान व हाेरीलाल बैठे थे। पसान मार्ग पर बैरा घाट के पास अचानक ट्रैक्टर बेकाबू हाेकर पलट गया, जिससे ट्राली में सवार तीनाें मजदूर नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हें पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पेंड्रा के अस्पताल रेफर किया गया.

वहीं घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी-15-डीटी-4618 भी रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर मौजूद घायल मजदूर बाहर फेंका गए। दोहरे हादसे में उनकी हालत और गंभीर हाे गई। दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

दो कार में जोरदार भिड़ंत
वही दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरीपारा इंद्रा चौक के पास घटी। जहां रायगढ़ से कोरबा एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि दो कारों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई है। जहां दोनों कार के चालक को चोटे आई है। मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here