Home खेल भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमटी, मैथ्यू कुनमन के साथ...

भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमटी, मैथ्यू कुनमन के साथ नाथन ने मचाई तबाही…

टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेल रही है. वहीं पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं.

88
0

इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 109 पर धराशाई हो गई. जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाकर खेल रही है.

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा के साथ उतरे. लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और महज 21 रन बनाकर आउट हो गए. 109 रनों की पारी में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली 22 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुनमन ने पहली बार टेस्ट में पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेल रही है. वहीं पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं.

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ , पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी , मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here