Home रायपुर पीसीसी चीफ मरकाम ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले-भाजपा निम्न स्तर की...

पीसीसी चीफ मरकाम ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले-भाजपा निम्न स्तर की कर रही राजनीति….

मरकाम ने कहा, भाजपा आज निम्न स्तर की राजनीति करने लगी है. सोनिया गांधी को लेकर भाजपा के नेता वीडियो वायरल कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा का वीडियो देखना चाहिए

60
0

रायपुर. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. मरकाम ने कहा, भाजपा आज निम्न स्तर की राजनीति करने लगी है. सोनिया गांधी को लेकर भाजपा के नेता वीडियो वायरल कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा का वीडियो देखना चाहिए. जेपी नड्डा का हाल भाजपा में क्या किसी से छिपा नहीं. साथ ही मरकाम ने कहा, अधिवेशन को विफल करने ईडी को भेजा गया. ईडी के छापे पड़े, लेकिन हम नहीं डरे. हमारा अधिवेशन ऐतिहासिक रहा.

आगे उन्होंने कहा, अंग्रेज शासनकाल में भी अधिवेशन हुए थे, अंग्रेजी शासन भी नहीं रोक पाई. भाजपा ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन नहीं रोक पाई. इतना ही नहीं मरकाम ने महाधिवेशन को मिल का पत्थर भी बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के संविधान में नए नियम बनाए गए.

कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा शासनकाल में कितने ही घोटाले हुए. ईडी ने किसी मामले की जांच नहीं की. नान में 36 हजार करोड़ का घोटाला हुआ. ईडी ने रमन सिंह और उनके परिवार की जांच नहीं की. ईडी में प्रकरण होने के बाद मामले की जांच नहीं की गई.

 सुशील आनंद शुक्ला हजारों करोड़ का चिटफंड घोटाला हुआ, लेकिन ईडी ने जांच नहीं की. चिटफंड को बढ़ावा देने का काम रमन सरकार ने किया था. हमारी मांग है कि, इन मामलों की जांच होनी चाहिए. हम पूछना चाहते हैं कि, क्या ईडी भाजपा की अनुसांगिक संगठन नहीं है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here