दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी 32वें स्थान पर खिसक गए हैं. इस तरह गौतम अडानी अब 30 सबसे अमीर लोगों में शामिल भी नहीं हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की कुल संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में कुल 82.8 अरब डॉलर की कमी आई है.
पिछले महीने अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त ब्रेक आया है. ग्रुप की कुछ कंपनियों की वैल्यू 80 फीसदी से ज्यादा घट गई है. स्वाभाविक रूप से इसका असर गौतम अडानी की निजी नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है. कुछ समय पहले तक अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे. साथ ही वह एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर भी थे, लेकिन पिछले एक महीने में इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
10वें स्थान पर मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 81.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति में भी इस साल अब तक करीब 6.02 अरब डॉलर की कमी आई है. अंबानी इस समय भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी है.
ब्लूमबर्ग की अमीरों की सूची में एलोन मस्क 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 185 अरब डॉलर हो गई है.