कौशांबी. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह सड़क दुर्घटना कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में हुई. सीओ ऑफिस के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसके मासूम पुत्र की मौत हो गई. सुनीता देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार दिवाकर निवासिनी शहजाद पुर थाना कोखराज अपने नन्दोई बालचंद्र और मासूम बेटे कार्तिक उम्र लगभग डेढ़ वर्ष, पुत्री देवांशी उम्र 4 वर्ष के साथ अपने नन्दोई की मोटरसाइकिल में बैठकर ससुराल शहजाद पुर जा रही थी. कोतवाली सैनी के पास पत्थर तराशने वालों के दुकान के सामने कड़ा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया.
बाइक चला रहे महिला के नन्दोई बालचंद्र और मृत महिला की पुत्री दिवांशी छिटकर दूर गिरे एवम महिला सुनीता देवी व उसका पुत्र कार्तिक पहियों के नीचे आ गए. जिससे मां-बेटे की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर राहगीरों का मजमा लग गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को सैनी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.