रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसे का LIVE VIDEO सामने आया है. नशे में धुत कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. जिससे एक हेड कांस्टेबल का एक पैर कटकर अलग हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग बाल-बाल बच गए. पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर उन पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र की है.
रायसेन जिले के बरेली थाने में पदस्थ एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव और आरक्षक हरिसिंह रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान टॉकीज चौराहे पर रात लगभग 1:30 बजे भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.
हादसा इतना भयावह था कि पुलिसकर्मी उधरकर दूर जा गिरे. हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव का मौके पर एक पैर कटकर अलग हो गया. आरक्षक हरिसिंह घायल हो गया. जिन्हें सिविल हॉस्पिटल बरेली ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेन्द्र यादव की मौत हो गई. बताया जाता है कि कार में तीन लोग सवार थे जो कि शराब के नशे में थे. तीनों कार सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि रात करीब 1 बजे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर नशे की हालत में तीन लोगों ने तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं आरक्षक हरि सिंह का इलाज जारी है. पुलिस ने कार चालक ओर दो अन्य को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ जारी है. बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.