राजस्थान. राजस्थान के राजसमंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार एक ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार पांच की जान चली गई. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह हादसा भीम कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर उदयपुर-जयपुर हाईवे पर हुआ.
हादसे की जानकरी देते हुए पुलिस ने बताया कि राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम यह दुर्घटना हुई. इस हादसे में जान गवाने वालों की पहचान भंवर सिंह उनके 14 वर्षीय बेटे अजय पाल और अन्य रिश्तेदार ,शैतान सिंह, लीला और उषा के रूप में हुई है.
पांचों टोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने गांव सुमेरकूड़ी वापस लौट रहे थे. तभी हादसा हो गया. मृतकों में लीला की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी.