नागपुर। भारत के साथ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की पारी शुरू होते ही लड़खड़ाने लगी है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने महज 2 रन पर अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा बैठे
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई कप्तान के फैसले को एक के बाद एक ओपनर को आउट कर गलत साबित कर दिया. मोहम्मद शमी ने महज एक रन पर ओपनर डेविड वारनर को क्लिन बोल्ड किया. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा को एक रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया. फिलहाल, मैदान में मार्नस लाबुशेन आठ रन और स्टीव स्मिथ 6 रन के स्कोर पर मैदान में डटे हुए हैं.
आस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सूर्य कुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है. इसके साथ चोट के बाद रविंद्र जडेजा भी भारतीय टीम में लौट आए हैं. भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, विकेट कीपर श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.
वहीं आस्ट्रेलिया में कप्तान पैट कमिंस के साथ डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, विकेट कीपर एलेक्स केरी, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड को जगह मिली है