रायसेन। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। रायसेन जिलेमें लोकायुक्त ने वनरक्षक को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्नीचर दुकान लाइसेंस बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
मामला वन मंडल ओबैदुल्लागंज अंतर्गत आने वाने वन परिक्षेत्र बाड़ी का है। जहां वनरक्षक सुरेश व्यास को लोकायुक्त ने मुख्य बाजार बाड़ी में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अमले के साथ वन विभागके वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। फिलहाल वनरक्षक से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।