मुरैना :- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जिले में तेलांगना एक्सप्रेस दो भागों में बंट गई। इंजन सहित ट्रेन के साथ बोगी भी अलग हो गई। ट्रेन की शेष बोगी पीछे ही रह गई। इस दौरान बडा हादसा टल गया। घटना की खबर लगते ही रेल का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा।
घटना मुरैना प्लेटफार्म नंबर एक की है। स्टेशन पर होने के कारण गाड़ी की गति धीमी थी। इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। तेलांगना एक्सप्रेस नई दिल्ली से आंध्र प्रदेश जा रही थी। हेतमपुर से चलने के बाद मुरैना में बोगी से इंजन रात 1.00 बजे अलग गई। हादसे के बाद सभी बोगियों को जोडकर ट्रेन का रवाना किया गया। हादसे के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से देर से रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।