Home समाज प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा………

प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा………

181
0

नहीं हो रहा नियम का पालन
चीफ ब्यूरो जीतेन्द्र जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई है की, वे भारत सम्मान समाचार पत्र के चीफ ब्यूरो हैं जो की अपना समाचार पत्र का वेब चला रहे हैं, उन्होने एक समाचार बनाया जिसका शीर्षक “गरीब थाने में उपहार रखा है बांटने को, सरगुजा के बाकी थानेदारों को इस थाने से सीखने की जरूरत है, आईये जानते हैं वह करोड़पति थाना कौन सा है”, इस समाचार को लेकर थाना प्रभारी द्वारा एक पत्रकार को नोटिस देना न्याय संगत है, जबकी शीर्षक के आधार पर किसी थाने का नाम नहीं लिखा है, अपितु सरगुजा का लिखा है, जिसमें सरगुजा में अन्य थाने भी आते हैं, तो इस समाचार को लेकर पुलिस को क्या दिक्कत है, समाचार में तथ्य झुठे पाए जा रहे हैं तो, थाना प्रभारी को उस पत्रकार के ऊपर मान हानी का दावा करना चाहीए, नोटिस नहीं देना चाहीए, पुलिस द्वारा जीतेन्द्र जायसवाल पत्रकार को नोटिस देना धमकी देने के दायरे में आता है, अभी हाल में ही मा. प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा, पत्रकारों से अभद्रता का व्यवहार करने वालों के ऊपर 50 हजार रूपये जुर्माना, तीन साल की सजा और पत्रकार को धमकी देनेवाले को 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही होने का घोंषणा किया गया है, इस घोंषणा के आधार पर पत्रकार के पास अगर पत्रकारिता का जन संपर्क विभाग में उसका नाम मनोनीत है तो, इसकी जानकारी पुलिस विभाग को लेना चाहिए, की पत्रकार है या नहीं, समाचार पत्र की कोई भी जानकारी मांगने के लिए पत्रकार को बाध्य न करें, उक्त विषयों की जानकारी नोटिस सहित मा. प्रधामंत्री को भेज दी गई है, कि नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here