बैकुण्ठपुर :- जिला कोरिया बैकुण्ठपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपनी पुत्रवधु की जीत पर किया उत्साह। पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े का भाषण विड़ियों जिसमें ये दिखाया गया है के पूर्व मंत्री द्वारा खाली के जगह गाली का उपयोग किया गया है कों विड़ियों में एड़िट करके बनाया गया है ये लोगो में चर्चा है। जानकार सूत्र बताते है ऐसा कौन सा पत्रकार है जो पूर्व मंत्री से द्वेश रखता है क्या उस विड़ियों पर पुलिस जाॅच करेगी कांग्रेसियों को एक नया मुद्दा चुनाव को देखते हुए। कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व मंत्री का पुतला दहन बीजेपी को सबक दे रहा है।
बैकुण्ठपुर मुख्यालय में जिला पंचायत उप-चुनाव की जीत को लेकर पूर्व मंत्री की पुत्रवधु की जीत। आगे आने वाले विधानसभा से लोग जोड़कर चल रहे है। इस विधानसभा चुनाव से क्या संबध है। जब जनपद पंचायत व नगर पालिका चुनाव में भी कांग्रेस की जीत को लेकर भाजपा का अध्यक्ष बन गया तो उस समय सभी कांग्रेसियों ने उस संबंध में क्या किया जैसे 20 बोलों तो 30 सुनाई देता है। उसी प्रकार खाली को लोगों द्वारा गाली या साली सुनाई दिया। जब जिला पंचायत अध्यक्ष रेडुका सिंह से वशिष्ठ टाईम के संपादक ने मोबाइल से जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा बताया गया के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बोला था के सरपंच एवं जनपद के सीओ की मेरे पास में शिकायत आती है उस बात को लेकर राजवाड़े जी ने मंच में खड़े होकर बोला था के विधायक बनकर लोगो की खाली सुनवाई क्यों नही कर रहीं है। उस बात को विड़ियों में लोंगों के द्वारा गाली शब्द का उपयोग किया गया है। जिला अध्यक्ष द्वारा ये बताया गया है के इतना जिम्मेदार व्यक्ति इस शब्द का उपयोंग नहीं कर सकता पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एक प्रेस वार्ता बुलाकर भी ये भी स्पष्ट कर दिया है। के मैने विधायक को कोई भी अपशब्द नहीं बोला है।
कांग्रेस के द्वारा यह कहा जा रहा है। के कैबिनेट मंत्री ने गाली दी है। उनका यह दावा है के उन्होने विधायक को गाली दी है यह कांग्रेसियों का आरोप है। आरोप को साबित करनें एक विड़ियों भी वायरल किया गया है। पूर्व मंत्री ने बैकुण्ठपुर विधायक को गाली दी है यह आरोप लगाकर कांग्रेस नें बैकुण्ठपुर में आमसभा की। आमसभा बैठक में कांग्रेस नेताओं नें जमकर अपनी भड़ास पूर्व मंत्री के खिलाफ निकाला। अब इसका पुलिय द्वारा जाॅच या विवेचना होना है के पूर्व मंत्री के द्वारा क्या बोले और क्या नहीं बोले वे सभी तथ्य सामनें आने पर सच्चाई सामनें आ जायेगी।