Home कार्यक्रम गोटेगांव में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें जनसुनवाई में आये 70...

गोटेगांव में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्यायें जनसुनवाई में आये 70 आवेदन…….

आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। गोटेगांव में हुई जनसुनवाई में 70 आवेदन आये। एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

42
0

नरसिंहपुर :- कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की मौजूदगी में जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार 10 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय गोटेगांव के सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को अपनी- अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। गोटेगांव में हुई जनसुनवाई में 70 आवेदन आये।
      जनसुनवाई में बीपीएल कार्ड बनवाने, बिजली बिल, कर्मकार मंडल का कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाने, प्रसूति सहायता की राशि दिलाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, दिव्यांगता पेंशन दिलाने आदि से संबंधित आवेदन आये। इन आवेदनों का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम देवनगर पुराना में नलजल योजना से संबंधित शिकायत पर कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।
      इस दौरान एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here