Home खेल डेब्यू में छा गए राहुल त्रिपाठी मैदान पर गिरने के बाद भी...

डेब्यू में छा गए राहुल त्रिपाठी मैदान पर गिरने के बाद भी पकड़ा हैरतअंगेज कैच…….

55
0

श्रीलंका और इंडिया :– के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में राहुल त्रिपाठी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. चोटिल संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया गया है. अपने प्रदर्शन से वो सुर्खियों में बने हुए हैं.

 मैच शुरु होने के साथ ही उन्होंने फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया और एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रीलंका टीम की पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल की गेंद पर निसांका ने मिड विकेट शॉर्ट खेला था. उनके इस शॉट को देखते हुए ये लग रहा था कि ये एक गगनचुंबी छक्का होगा

फील्डिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी ने चीते जैसी रफ्तार से भागते हुए ये गेंद लपका लिया. कैच करने की कोशिश के चक्कर में उनका बैलेंस भी बिगड़ा और वो मैदान पर गिर गए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को अपने हाथ से नहीं निकलने दिया.

राहुल त्रिपाठी के इस कैच लपकने के बाद अंपायर ने पूरी तरह कंफर्म करने के लिए रिप्ले में देखा कि कहीं राहुल बाउंड्री लाइन में तो टच नहीं हो रहे हैं, ऐसे में रिप्ले में देखा गया कि कैच को बाउंड्री लाइन के अंदर ही पकड़ा गया है. ऐसे में निसांका को पवेलियन लौटना पड़ा और अक्षर पटेल के हाथों पहली सफलता मिली

31 साल की उम्र में राहुल त्रिपाठी ने भारतीय टीम के लिए टी-20 में डेब्यू किया है. वह भारत टीम की तरफ से 102वें खिलाड़ी बने हैं. उनके क्रिकेट करियर की कुल 76 आईपीएल मैचों में उन्होंने 140.8 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल त्रिपाठी ने ओवरऑल 125 टी20 मैचों में 2801 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here