Home भारत 75 साल से Free में ट्रेवल कर रहे हैं लोग, न कोई...

75 साल से Free में ट्रेवल कर रहे हैं लोग, न कोई TTE और न Ticket……..

51
0

  एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन को सबसे सस्ता साधन माना जाता है. यह आपका समय बचाता है और बहुत आरामदायक है. ट्रेन से सफर करने का खर्चा भी कम है. आज भारत में ट्रेनों का नेटवर्क इतना बड़ा हो गया है कि यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन गया है

लोगों को बिना टिकट सफर करते देखा होगा. टीटी ऐसे लोगों को पकड़कर उनका चालान कर देता है, लेकिन आज हम आपको जिस ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें सफर करने के लिए आपको किसी तरह के टिकट की जरूरत नहीं है, यह ट्रेन सभी यात्रियों के लिए बिल्कुल मुफ्त है.

 किसी विदेशी ट्रेन का जिक्र करने जा रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह ट्रेन सिर्फ भारत में ही चलती है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.भारत की ये फ्री ट्रेन आज से नहीं बल्कि करीब 75 साल से लोगों को फ्री में सफर करा रही है. यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल की सीमा के पास चलती है और भाखड़ा-नंगल ट्रेन के नाम से प्रसिद्ध है.

यह ट्रेन भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है. जब दुनिया भर से पर्यटक भाखड़ा-नंगल बांध को देखने आते हैं तो वे इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.इस ट्रेन के लिए इन पर्यटकों से एक रुपया भी नहीं लिया जाता है और न ही इसके लिए कोई टिकट लिया जाता है. इस ट्रेन के इतिहास की बात करें तो इसे साल 1948 में शुरू किया गया था.

ट्रेन के कोच लकड़ी के बने होते हैं, जब इस ट्रेन को शुरू किया गया था तो इसमें 10 कोच हुआ करते थे लेकिन अब इसमें सिर्फ 3 कोच हैं. इसमें सफर करने वाले लोगों की बात करें तो इसमें रोजाना करीब 800 लोग सफर करते हैं.

इस ट्रेन को देश की विरासत और परंपरा के तौर पर देखा जाता है. साल 2011 में आर्थिक नुकसान को देखते हुए इसकी मुफ्त सेवा बंद करने का फैसला किया गया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया और इस ट्रेन को लोगों के लिए मुफ्त रखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here