Home जशपुरनगर राज्यपाल गोरखपुर में सि‍कल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में लोगों से हुए रूबरू,...

राज्यपाल गोरखपुर में सि‍कल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में लोगों से हुए रूबरू, मरीजों से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी…..

राज्यपाल गोरखपुर में सि‍कल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में लोगों से हुए रूबरू, मरीजों से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी.....

60
0

नरसिंहपुर, 22 नवम्बर 2022. राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम गोरखपुर में सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में लोगों से रूबरू हुए और मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से स्नेह पूर्वक बात की और उनकी माताओं से जानकारी ली। राज्यपाल ने अलग- अलग मोहल्लों में शिविर लगाने और आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

      राज्यपाल ने शिविर में सिकल सेल के मरीजों की जानकारी ली और उनका अच्छे से उपचार कराने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल के मरीजों के बच्चों की भी जांच करायें और उनका समुचित इलाज करायें। उन्होंने सुबह व्यायाम करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने की बात कही। उन्होंने आयुष स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। श्री पटेल ने जिला आयुष अधिकारी से कहा कि लोगों को स्थानीय जड़ी बूटियों के उपयोग एवं लाभ के बारे में भी जानकारी दें।

      सीएमएचओ ने बताया कि यहां दो दिवसीय शिविर लगाया गया है। पहले दिन 350 लोगों का और दूसरे दिन अब तक 150 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 7 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं और 235 सिकल सेल टेस्ट किये गये हैं, इनमें से 23 स्क्रीनिंग में पॉजीटिव मिले हैं। इसके साथ ही 18 लोगों की टीबी स्पुटम की जांच की गई है।

राज्यपाल द्वारा दिव्यांगता एवं टीबी चैम्पियन प्रमाण पत्र वितरित

इस मौके पर राज्यपाल श्री पटेल ने यश मेहरा को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और गंगोत्री बाई व रामप्यारी ठाकुर को टीबी चैम्पियन प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने एक महिला को फूड बॉस्केट प्रदान किये। राज्यपाल ने कहा कि प्रोटीनयुक्त पोषण आहार और नियमित रूप से समय पर दवाईयां लें।

      इस दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर पर हस्ताक्षर किये।

      इस अवसर पर विधायक श्री जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here