नरसिंहपुर, 06 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना संचालित की जा रही है। इस योजनांतर्गत पात्रता श्रेणी में आने वाले परिवारों की किसी एक वयस्क महिला को नि:शुल्क एलपीजी गैस का कनेक्शन प्रदाय किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सभी गृहणियों को स्वच्छ ईधन उपलब्ध कराना है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके।
इस योजना में एसईसीसी डाटा में सम्मिलित परिवार, अनुसूचित जाति/ जनजाति परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत लाभांवित परिवार, अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्न योजना- एएवाय कार्डधारक परिवार, चाय एवं पूर्व चाय बागान श्रमिक, वनवासी, द्वीपों एवं नदी द्वीपों में निवासरत परिवार और निर्धारित प्रपत्र के साथ संलग्न 14 बिंदुओं की स्वघोषणा के तहत गरीब परिवार पात्र होंगे।
उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदक को फार्म एवं पासपोर्ट साइज फोटो, समग्र परिवार आईडी, पहचान एवं पते का प्रमाण (राशन कार्ड, पात्रता पर्ची, अन्य वैद्य दस्तावेज), परिवार संरचना के प्रमाण पत्र के लिए पात्रता पर्ची/ राशन कार्ड/ समग्र आईडी/ परिवारिक संरचना को प्रमाणित करता राज्य सरकार का कोई अन्य दस्तावेज/ अनुलग्नक एक के अनुसार स्वघोषणा केवल प्रवासी, अन्य राज्य के निवासी परिवार के लिए, आवेदन के साथ संलग्न करना होगी।
पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लें
पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लें