Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

65
0


नरसिंहपुर, 06 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है।
     इस योजना में भूमि स्वामी, जिनके पास एक फरवरी 2019 के पूर्व से कृषि भूमि है, एक ही भूमि स्वामी के एक से अधिक खाते होने की दशा में केवल एक ही खाते हेतु राशि प्राप्त होगी। संयुक्त खातेदार होने की दशा में प्रत्येक वयस्क खातेदार का अलग परिवार निर्मित किया जाकर लाभ दिया जायेगा। पात्र किसान आयकर दाता न हो, शासकीय सेवा में न हो, निवाचित जनप्रतिनिधि न हो, संस्थागत भूमि स्वामी, पेंशनर (क्लास 4 को छोड़कर) पड़त भूमि स्वामी, व्यवसायिक (डॉक्टर, वकील) न हो, पात्र होंगे।
     आवेदक को आवेदन के साथ आधार व पैन कार्ड, समग्र आईडी, आयु संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बैंक की पासबुक की छायाप्रति व अन्य दस्तावेज संलग्न करना होंगे। इस योजना के अंतर्गत पात्र पाये गये किसानों को 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष, 2- 2 हजार रूपये की तीन किश्तों में आर्थिक लाभ दिया जाता है।
     इस योजना में हल्का पटवारी द्वारा सारा पोर्टल पर पंजीयन किया जाता है, जिसे तहसीलदार द्वारा स्वीकृत कर पीएम किसान पोर्टल पर भेजा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here