Home छत्तीसगढ़ तीन गुना महंगा हुआ ‘रावण’, लेकिन कम नहीं है पुतलों की मांग

तीन गुना महंगा हुआ ‘रावण’, लेकिन कम नहीं है पुतलों की मांग

तीन गुना महंगा हुआ 'रावण', लेकिन कम नहीं है पुतलों की मांग महंगा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण बांस की कीमतों में आई तेजी

46
0

पिछले वर्षों तक 100 रुपये में उपलब्ध होने वाले रावण के पुतले इस वर्ष 300 रुपये में बिक रहे हैं। बाजार में 300 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के रावण उपलब्ध हैं। इसके साथ ही लोगों की मांग के अनुसार और महंगे में भी रावण बनाए जा रहे हैं।

रायपुर । महंगाई का असर आम आदमी के महीने के बजट के साथ ही इस वर्ष रावण के पुतलों पर भी आ गया है। पिछले वर्षों तक 100 रुपये में उपलब्ध होने वाले रावण के पुतले इस वर्ष 300 रुपये में बिक रहे हैं। बाजार में 300 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के रावण उपलब्ध हैं। इसके साथ ही लोगों की मांग के अनुसार और महंगे में भी रावण बनाए जा रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि रावण के पुतले बनाने में निर्माण लागत ही बढ़ गई है।

रावण का पुतला महंगा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण बांस की कीमतों में आई तेजी है। इसके साथ ही दूसरे उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। इस वर्ष बांसटाल के साथ ही आमापारा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में रावण के पुतले बनाकर बेचे जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से कोरोना प्रभाव के चलते कारोबार की रफ्तार भी थोड़ी थमी हुई थी और बाजार में मांग भी कम थी।

मांग भी दोगुना

कारोबारी राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में रावण पुतले की मांग भी काफी ज्यादा है। गली-मुहल्लों से लेकर कालोनियों में भी रावण के पुतले जलाए जाते हैं, इसलिए आर्डर भी पुतले भी बनवाए जा रहे हैं। लोगों की मांग के अनुसार ही रावण के पुतले बाजार में लाए गए हैं।

रावण भाठा मैदान में 60 फीट का रावण

सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति दूधाधारी मठ रावणभाठा के अध्यक्ष मनोज वर्मा, संरक्षक सुशील ओझा, सचिव अमित साहू ने बताया कि 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले के दहन के पश्चात मुंबई के कलाकारों द्वारा निर्मित आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मठ से रामजी की वानरसेना की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा रावणभाठा पहुंचेगी, जहां रामलीला का मंचन किया जाएगा। राकेश शर्मा रायगढ़ सांस्कृतकि कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। साथ ही अखाड़ा के पहलवान तलवार, लट्ठ, गदा कौशल की प्रस्तुति देंगे। यहां मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि होंगे।

छत्तीसगढ़ नगर

छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि 60 फीट का रावण और 35-35 फीट के कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। आतिशबाजी और मेला का आनंद लिया जा सकेगा।

बीटीआइ मैदान शंकर नगर

शंकरनगर बीटीआइ मैदान में एक ही जगह पर दो रावण जलाए जाएंगे। भाजपा और कांग्रेस के अलग-अलग गुट के आयोजन में आतिशबाजी और मेला आकर्षण का केंद्र रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here